दाल की कीमतों में आई गिरावट के बाद कारोबारियों ने सरकार ने इसके
एक्सपोर्ट को खोलने की मांग की है। इंडिया पल्सेस एंड ग्रेन एसोसिएशन ने
कॉमर्स मंत्रालय को इसके बारे में चिठ्ठी भी लिखी है। इंडिया पल्सेस एंड
ग्रेन एसोसिएशन की दलील है कि एक्सपोर्ट खुलने से एमएसपी के नीचे चल रही
दाल की कीमतों में बढ़त होगी और इससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिल
सकेगा। फिलहाल मध्यप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में दाल की कीमतें
एमएसपी से काफी नीचे चल रही हैं।
शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com.