डॉलर कमजोर, कमोडिटी बाजार पर असर
शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com
डॉलर पिछले सात हफ्ते का निचला स्तर छू चुका है, ऐसे में रुपये को
सपोर्ट मिला है और इससे कमोडिटी बाजार की चाल पर बड़ा असर पड़ा है। ग्लोबल
मार्केट में क्रूड और नैचुरल गैस में तेजी आई है। वहीं सोना 2 महीने का
ऊपरी स्तर छू चुका है। हालांकि अब सोने में ऊपरी स्तर से दबाव है। डॉलर में
आई गिरावट से कच्चे तेल में तेजी आई है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़
गया है। उत्पादन घटने से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है, साथ ही डॉलर
में गिरावट का भी असर है। वहीं नैचुरल गैस भी 1 फीसदी ऊपर है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 28750 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 41630 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3620 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 223 रुपये के करीब पहुंच गया है।
बेस मेटल में कल की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। लेड में सबसे ज्यादा गिरावट है जबकि कॉपर में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.1 फीसदी बढ़ा है, तो कॉपर 398.5 रुपये पर सपाट नजर आ रहा है। निकेल 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 668.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 160 रुपये के नीचे है। जिंक 0.25 फीसदी गिरकर 190 रुपये के नीचे आ गया है।
बेस मेटल में कल की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। लेड में सबसे ज्यादा गिरावट है जबकि कॉपर में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.1 फीसदी बढ़ा है, तो कॉपर 398.5 रुपये पर सपाट नजर आ रहा है। निकेल 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 668.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 160 रुपये के नीचे है। जिंक 0.25 फीसदी गिरकर 190 रुपये के नीचे आ गया है।
- सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 28850, स्टॉपलॉस - 28700 और लक्ष्य - 29100.
- चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 41850, स्टॉपलॉस - 41550 और लक्ष्य - 42300.
- निकेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 675, स्टॉपलॉस - 655 और लक्ष्य - 700.
- कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 398, स्टॉपलॉस - 394 और लक्ष्य - 404.
- कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3610, स्टॉपलॉस - 3635 और लक्ष्य - 3570.
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.