कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

Agri commodity Tips, Commodity Market tips,Agricommodity Tips, Commodity  tips, Equity Trading Tips. Nifty Future Tips, Indian Stock Market Tips,
डॉलर इंडेक्स पिछले 35 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। वहीं ईसीबी का ग्रोथ और महंगाई पर अनुमान के बाद डॉलर के मुकाबले यूरो पिछले 2.5 साल के निचले स्तर पर है। ऐसे में सोने को जोरदार सपोर्ट मिला है और इसकी चमक बढ़ गई है। विदेशी बाजार में सोना 1350 डॉलर के पार चला गया है। ये एक साल के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में भी तेजी आई है और ये 18 डॉलर के पार चली गई है जो पिछले 5 महीने का ऊपरी स्तर है।

उधर अमेरिका में भंडार बढ़ने के बावजूद कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट का दाम 54 डॉलर के पार चला गया है। जबकि, नायमैक्स क्रूड में 49 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर लगातार नौंवे हफ्ते बढ़त बनाने में कामयाब हुआ है, जो पिछले 10 साल की सबसे लंबी तेजी है। हालांकि डॉलर में आई गिरावट से रुपये को काफी सपोर्ट मिला है और रुपया 0.25 फीसदी मजबूत हो गया है। 1 डॉलर की कीमत 63.90 के नीचे आ गई है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 30385 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। जबकि, चांदी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 41810 रुपये के करीब आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 3150 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है, वहीं नैचुरल गैस 0.6 फीसदी टूटकर 190 रुपये के आसपास दिख रहा है। एमसीएक्स पर जिंक 0.1 फीसदी गिरकर 200 रुपये के आसपास दिख रहा है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर सरसों का सितंबर वायदा 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3785 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, जीरे का सितंबर वायदा 0.1 फीसदी घटकर 19630 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

सरसों एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 3800, स्टॉपलॉस - 3841 और लक्ष्य - 3750

जौ एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 1440, स्टॉपलॉस - 1481 और लक्ष्य - 1395

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 30280, स्टॉपलॉस - 30180 और लक्ष्य - 30480

जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 199.70, स्टॉपलॉस - 198.5 और लक्ष्य - 202

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 3135, स्टॉपलॉस - 3100 और लक्ष्य - 3200

फ्री ट्रायल और कमोडिटी मार्किट टिप्स के लिए क्लिक करें> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.