कमोडिटी बाजार में आज कहां लागएं दांव

अमेरिका में भंडार गिरने के बावजूद कल कच्चे तेल में भारी गिरावट आई थी। हालांकि आज निचले स्तर से रिकवरी आई है और 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। लेकिन इस बढ़त के बावजूद ब्रेंट का दाम 51 डॉलर के नीचे है। वहीं नायमैक्स क्रूड 47 डॉलर के भी नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़कर 95 लाख बैरल के स्तर पर चला गया है। पहले ये 94 लाख बैरल था। वहीं डॉलर में नरमी से सोने को भी सपोर्ट मिला है और कॉमैक्स पर सोने का दाम 1290 डॉलर के काफी करीब पहुंच गया है। चांदी में भी तेजी आई है और ये फिर से 17 डॉलर के पार चली गई है। लेकिन ज्यादा एक्शन बेस मेटल में है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम 10 साल की ऊंचाई पर है। जबकि कॉपर और एल्युमिनियम भी करीब 3 साल के ऊपरी स्तर पर चले गए हैं। चीन में मांग बढ़ने और सप्लाई की किल्लत से मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिला है। आज पारसी न्यू इयर की वजह से करेंसी मार्केट बंद है।

एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 29140 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 39265 रुपये के ऊपर चला गया है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 0.07 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 3005 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जबकि नैचुरल गैस 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 185 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 420 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं एल्यूमीनियम 0.9 फीसदी की उछाल के साथ 135 रुपये के करीब आ गया है जबकि जिंक 0.5 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एमसीएक्स पर सीपीओ 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 500 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का अक्टूबर वायदा 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 3170 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कैस्टर सीड का अक्टूबर वायदा 0.7 फीसदी की बढञत के साथ 4740 रुपये के ऊपर नजर आ रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 3140, स्टॉपलॉस - 3100, लक्ष्य - 3210

क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा): खरीदें - 498, स्टॉपलॉस - 494, लक्ष्य - 504

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 4658, स्टॉपलॉस - 4702, लक्ष्य - 4570

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 29000, स्टॉपलॉस - 28850, लक्ष्य - 29300

चांदी एमसीएक्स: खरीदें - 39000, स्टॉपलॉस - 38700, लक्ष्य - 39800

कॉपर एमसीएक्स: खरीदें - 416, स्टॉपलॉस - 413, लक्ष्य - 422

जिंक एमसीएक्स: खरीदें - 197, स्टॉपलॉस - 195, लक्ष्य - 202

कच्चा तेल एमसीएक्स: बेचें - 3050-3060, स्टॉपलॉस - 3100, लक्ष्य - 2950

ट्रेडिंग टिप्स और कमोडिटी मार्किट टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.