Budget 2019 Live: फाइनेंस मिनिस्टर पीयूष गोयल के बजट भाषण की खास बातें
कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को लोकसभा में बजट 2019-20 पेश किया. उन्होंने बजट भाषण की शुरुआत देश की अर्थव्यवस्था में दिनों दिन आती तेजी से की. गोयल ने कहा कि 2020 तक देश के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी. जानिए बजट भाषण की 10 खास बातें-
> भारत उन्नति की तरफ बढ़ रहा है. लोगों को 2022 तक अच्छी जिंदगी मिलेगी. उस साल हम आजादी के 75वें वर्ष में होंगे.
> किसान की आय दोगुनी हो चुकेगी. हर घर में शौचालय और बिजली पहुंच चुकी होगी.
> भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद खत्म हो चुकेगा.
> हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली बन गई है.
> GDP ग्रोथ सभी तत्कालीन सरकारों में सबसे अधिक रही है.
> हमारी इकोनॉमी सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है. और दुनिया की 6ठी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.
> हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी.
> दिसंबर 2018 में महंगाई 2 फीसदी के आसपास आ गई थी.
> महंगाई पर लगाम से हर परिवार का 40% बजट सुधरा है.
> 2009 से 2014 के बीच महंगाई की दर 10 फीसदी के आसपास बनी रही लेकिन हमारी मोदी सरकार के कार्यकाल में यह दहाई से इकाई अंक में आ गई.
> हम फिस्कल डेफिसिट को घटाकर 3.4 फीसदी पर ले आए हैं.
> बैंकिंग रिफॉर्म के लिए हमने कई कदम उठाए हैं ताकि बैंकिंग प्रणाली को पारदर्शी और साफ सुथरा बनाया जा सके.
> बीते 5 साल में FDI बढ़कर 239 अरब डॉलर हो गया है.
> मोदी सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाई है जिससे FDI खुदबखुद चलकर भारत में आ रहा है.
> मनरेगा में 2019-20 के लिए बजट आवंटन बढ़ाकर 60 हजार करोड़ रुपए हो गया है.
> आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मोदी सरकार ने कई प्रयास किए हैं. उन्हें नौकरी व शिक्षा में आरक्षण दिया गया है.
> देश की मैक्रो-इकोनॉमिक स्टेबिलिटी अपने सबसे बेहतरीन चरण में है.
> बजट में हरियाणा को तोहफा, वहां देश का 22वां AIMS खुलेगा
> देश की आर्थिक विकास दर 1991 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है.
> गरीब लोगों के लिए किफायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए 1,70,000 करोड़ रुपए खर्च हुए.
> गांव में सड़क के निर्माण की गति मोदी सरकार के कार्यकाल में तिगुनी हो चुकी है.
> 2014-18 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.53 करोड़ घर बने.
> दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना-आयुष्मान भारत शुरू की गई, जिससे लगभग 50 करोड़ लोगों को मेडिकल केयर मिलेगी. इससे गरीब परिवरों के करीब 3000 करोड़ रुपए बचेंगे.
> किसानों की आय व उनकी अवस्था में सुधार के लिए मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला किया है. इसके तहत 22 फसलों को MSP डेढ़ गुना बढ़ाया गया है.
> गरीब व सीमांत किसानों के एश्योर्ड इनकम सपोर्ट के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रदान की गई है.
> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान परिवार को सालाना 6 हजार रुपए मिलेंगे. ये रकम तीन किश्तों में मिलेगी. इसे सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. इस रकम के हकदार वे किसान होंगे जिनके पास 2 हेक्टेयर से छोटा खेत है.
> इस निधि से करीब 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. इस पर सरकारी खजाने पर करीब 75 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा.
> पशुपालन और मत्सय उद्योग से जुड़े किसानों को ब्याज में दो फीसदी रियायत मिलेगी.
> प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे किसानों को ब्याज में दो फीसदी की रियायत और लोन के टाइमली पेमेंट पर 3 फीसदी ब्याज रियायत मिलेगी.
2 दिन के निःशुल्क परीक्षण, हमारे ऑफ़र, डेमो कॉल, हमारी सर्वोत्तम सेवाएँ लिंक पर क्लिक करें >>> Stock Cash Tips
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.