Budget 2019 : इस बार तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा रक्षा बजट
#Budget2019 वित्त मंत्री पीयूष गोयल - हम सबके लिए खुशी की बात है कि इस बार हमारा रक्षा बजट तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा. वन रैंक वन पेंशन के तहत जवानों को 35000 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.
#Budget2019 वित्त मंत्री पीयूष गोयल - उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे. 6 करोड़ कनेक्शन पहले ही दिए जा चुके हैं. मुद्रा योजना के तहत 75 प्रतिशत बेनिफिशियरी महिलाएं हैं, मातृत्व अवकाश अब 26 महीने का है और प्रधानमंत्री मातृत्व योजना से महिलाएं सशक्त हो रही हैं. आयुष्मान भारत के लॉन्च होने के थोड़े समय में ही करीब 10 लाख लोगों को इसका फायदा मिला है और उनके करीब 3000 करोड़ रुपये बचे हैं.
#Budget2019 वित्त मंत्री पीयूष गोयल - प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम से मेगा पेंशन योजना का ऐलान. 15000 रुपये तक मासिक आय वाले लोगों के लिए न्यूनतम 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी. उन्हें 100 रुपये प्रति महीने का योगदान करना होगा. इतना ही योगदान सरकार करेगी. असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद.
#Budget2019 वित्त मंत्री पीयूष गोयल - तेज विकास के चलते ईपीएफओ की सदस्यता में पिछले दो वर्षों के दौरान 2 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने ग्रेच्युटी लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का फैसला किया है.
रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस -
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.