Budget 2019: देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है - पीयूष गोयल
वित्त मंत्री पीयूष गोयल के पिटारे से इस बार आम और खास लोगों के लिए क्या निकलेगा, क्या बजट अलग-अलग पक्षों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. ऐसे ही कई सवालों से जुड़े जवाबों का सबसे तेज अपडेट.
#Budget2019 वित्त मंत्री पीयूष गोयल - देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है. इसके बाद वित्त मंत्री ने सरकार द्वारा कमजोर आर्थिक स्थिति वाले सामान्य वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण, मनरेगा के लिए बजट और खाद्य सब्सिडी बढ़ाने का जिक्र किया. हमारा उद्देश्य है कि गांवों की आत्म बरकरार रखते हुए वहां भी शहरों जैसी सुविधाएं हों. पहले एक गरीब बच्चा पगडंडी पर चलकर स्कूल पहुंचता था. आज उसके गांव में बस पहुंच सकती है.
#Budget2019 वित्त मंत्री पीयूष गोयल - हमारी सरकार ने बैंकिंग सुधार को आगे बढ़ाया. हमारी सरकार में ये दम था कि हम रिजर्व बैंक से कहें कि बैंकों के लोन को देखें और सही स्थिति को देश के सामने रखेंगे. पारदर्शी प्रक्रिया से हमने एनपीए की समस्या का समाना किया. पहले सिर्फ छोटे बिजनेसमैन पर कर्ज वापस करने का दबाव रहता था, अब बड़े बिजनेसमैन को भी चिंता रहती है. बैंकों के रिकैप्टलाइजेशन के लिए 2.6 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं.
#Budget2019 वित्त मंत्री पीयूष गोयल - हमारी सरकार ने कमर तोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी. महंगाई गरीबी पर टैक्स की तरह है. हम महंगाई को दो अंकों से नीचे लाए.
2 दिन के निःशुल्क परीक्षण, हमारे ऑफ़र, डेमो कॉल, हमारी सर्वोत्तम सेवाएँ लिंक पर क्लिक करें या अधिक देखें के साथ स्टॉक कैश टिप्स प्राप्त करें। Stock Cash Tips
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.