Stock Trading Tips- होल्डिंग कंपनियों पर चांस मार ले...

होल्डिंग कंपनियों ने पिछले एक महीने में मार्केट को आउटपरफॉर्म किया है। इन कंपनियों ने जहां निवेश किया है, उसके मुकाबले उनकी कीमत काफी कम हो गई थी। इसलिए निवेशकों ने इनमें हालिया करेक्शन में रकम लगाई। बीएफ इनवेस्टमेंट्स, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग, महाराष्ट्र स्कूटर्स, कामा होल्डिंग, बामर लॉरी इनवेस्टमेंट्स, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग, बजाज होल्डिंग और किर्लोस्कर इंडस्ट्री में पिछले एक महीने में 10 से 20 पर्सेंट की तेजी आई है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स 1 पर्सेंट ही चढ़ा है।


जिन होल्डिंग कंपनियों में उनकी इंट्रिंसिक वैल्यू से काफी कम पर ट्रेडिंग हो रही है, उनसे आगे अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा ने बताया, 'होल्डिंग कंपनियां क्लोज एंडेड म्यूचुअल फंड की तरह होती हैं। इन कंपनियों में इतने बड़े डिस्काउंट पर ट्रेडिंग की कोई वजह नहीं है।' उन्होंने यह भी कहा कि रिटेल और मिड लेवल एचएनआई अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं।

विलियमसन मैगॉर, कल्याणी इनवेस्टमेंट, नालवा संस इनवेस्टमेंट्स, राजापलायम मिल्स, पिलानी इनवेस्टमेंट्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स और बॉम्बे बर्मा में उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू से 70-80 पर्सेंट कम वैल्यू पर ट्रेडिंग हो रही है। अगर इनके निवेश की मौजूदा वैल्यू को आधार बनाया जाए तो कुछ कंपनियों में तो यह डिस्काउंट और भी अधिक है।

बजाज होल्डिंग के पास बजाज ऑटो के 31.54 पर्सेंट और बजाज फिनसर्व के 39.29 पर्सेंट शेयर हैं। कंपनी के पास 7,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो भी है। इसमें इक्विटी और फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज शामिल हैं। इसकी डिविडेंड पेआउट रेशियो वित्त वर्ष 2018 में 14 पर्सेंट थी। अगर इस पर डिस्काउंट अभी के 50 से घटकर आगे 40 पर्सेंट हो जाता है तो स्टॉक से 20 पर्सेंट का रिटर्न मिलेगा। बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के पास ब्रिटानिया के 50 पर्सेंट शेयर हैं और अभी इसमें इनवेस्टमेंट वैल्यू के 70 पर्सेंट डिस्काउंट पर ट्रेडिंग हो रही है। बॉम्बे बर्मा के पास 2,822 हेक्टेयर के चाय बागान और 8 कॉफी एस्टेट भी हैं। इक्विनॉमिक्स रिसर्च के जी चोक्कालिंगम ने कहा कि अगर 40 पर्सेंट का डिस्काउंट मान भी लिया जाए तो अगले 2-3 साल में बॉम्बे बर्मा का एक शेयर 2,700 रुपये का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर होल्डिंग कंपनियों में 40-50 पर्सेंट डिस्काउंट पर ट्रेडिंग होती है, लेकिन अभी यह काफी बढ़ गया है।

रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस  - 

You May Also Like

0 comments