Stock Trading Tips- सिप्ला (Cipla) की सहायक इकाई करेगी अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण

प्रमुख दवा निर्माता सिप्ला (Cipla) की सहायक इकाई इन्वाजेन फार्मा (Invagen Pharma) ने अमेरिका की एवेन्यू थेरेप्यूटिक्स (Avenue Therapeutics) के अधिग्रहण के लिए करार किया है।


अमेरिका में ही स्थित इन्वाजेन फार्मा ने यह सौदा 21.5 करोड़ डॉलर (1,560 करोड़ रुपये) में किया है। सिप्ला, बायोटेक कंपनी एवेन्यू थेरेप्यूटिक्स का अधिग्रहण दो चरणों में करेगी। हालाँकि सौदा पूरा होने के लिए अभी विनियामकों के अलावा एवेन्यू के शेयरधारकों की भी मंजूरी ली जायेगी।

दूसरी ओर सिप्ला का शेयर आज सुबह से ही दबाव में दिख रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 531.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 533.90 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद शुरू में ही यह लाल रेखा के नीचे पहुँच गया और अभी तक के कारोबार में दोबारा मजबूती स्थिति में नहीं आ सका है। 12.20 बजे के करीब सिप्ला का शेयर 2.85 रुपये या 0.45% की गिरावट के साथ 529.50 रुपये पर चल रहा है। सिप्ला के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ऊपरी स्तर 678.00 रुपये और निचला स्तर 508.10 रुपये पर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस  - 

You May Also Like

0 comments