कमोडिटी बाजारः ट्रेड वार की आशंका से मेटल सुस्त

ग्लोबल ट्रेड वार की आशंका से मेटल में सुस्ती देखने को मिल रही है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 7,000 डॉलर के नीचे फिसल गया है। घरेलू बाजार में बेस मेटल में आज बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 454.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 138.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 877.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड और जिंक की चाल सुस्त नजर आ रही है।


कच्चे तेल में गिरावट आई है और ग्लोबल बाजार के साथ घरेलू बाजार में भी ये फिसल गया है। दरअसल अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 56.5 लाख बैरल बढ़ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी तक फिसलकर 4,040 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 179.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एंजेल कमोडिटीज की सलाह

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 30500, स्टॉपलॉस - 30300 और लक्ष्य - 30700

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 38900, स्टॉपलॉस - 38500 और लक्ष्य - 39700

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 458, स्टॉपलॉस - 462 और लक्ष्य - 450

निकेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 890, स्टॉपलॉस - 905 और लक्ष्य - 870

कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 4090, स्टॉपलॉस - 4150 और लक्ष्य - 4020

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3840, स्टॉपलॉस - 3805 और लक्ष्य - 3940

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.