कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कल की जोरदार गिरावट के बाद कच्चा तेल संभलने की कोशिश में है हालांकि भाव मुश्किल से 0.25 फीसदी बढ़ सका है। ब्रेंट अभी भी 64.5 डॉलर के नीचे है और नायमैक्स क्रूड में 61 डॉलर पर कारोबार हो रहा है। दरअसल सरकारी रिपोर्ट में भी अमेरिका में क्रूड का भंडार 24 लाख बैरल बढ़ गया है। ऐसे में वहां कच्चे तेल का भंडार 5 साल के औसत से ऊपर चला गया है। साथ ही अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन भी बढ़कर 1 करोड़ 37 लाख बैरल के सतर पर चला गया है। ऐसे में कल क्रूड करीब 2 फीसदी लुढ़क गया था।


इस बीच सोने में हल्की रिकवरी आई है और ये 1325 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। लेकिन चांदी सपाट है। अमेरिका में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के अनुमान से लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमिनियम का दाम पिछले करीब 4 महीने के निचले स्तर को छू चुका है। कल इसमें 2.5 फीसदी की गिरावट आई थी। दरअसल चीन के गोदामों में एल्युमिनियम का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर चला गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।

निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 4020, स्टॉपलॉस - 4080, लक्ष्य - 3910

लेड एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 156, स्टॉपलॉस - 158, लक्ष्य - 151

कमोडिटीज की निवेश सलाह

धनिया एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 5400, स्टॉपलॉस - 5200 लक्ष्य - 5800

कपास खली एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 1440, स्टॉपलॉस - 1360 लक्ष्य - 1700

और अधिक जानकारी के लिए यंहा पर देंखे >>>  Ripples Advisory

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.