कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

डॉलर में बढ़त से सोने पर फिर से दबाव बनने लगा है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1295 डॉलर के नीचे फिसल गया है। वहीं चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं कच्चे तेल में भी मजबूत डॉलर का असर है और ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है। हालांकि ब्रेंट क्रूड 6 महीने से ज्यादा का ऊपरी स्तर छू चुका है। ब्रेंट 57 डॉलर के बेहद करीब कारोबार कर रहा है। पिछले 3 महीने में कच्चे तेल की कीमतों में करीब 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इस बीच अमेरिका के ऑयल रिग मे फिर से गिरावट आई है और इसे देखते हुए दुनिया भर में कच्चे तेल में तेजी के सौदे पिछले 1 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 3282 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 190 रुपये के करीब आ गया है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी घटकर 29520 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है जबकि चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 39615 रुपये के नीचे दिख रहा है। वहीं कॉपर 0.07 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 420 रुपये के करीब आ गया है।

आज केंद्र सरकार खरीफ पैदावार पर पहला अनुमान जारी करेगी। माना ये जा रहा है कि दाल और तिलहन की पैदावार में कमी आ सकती है। दरअसल इन फसलों की खेती 5 से 10 फीसदी कम हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे खेती वाले प्रमुख राज्यों में बारिश कम हुई है। ऐसे में खरीफ की पैदावार में गिरावट का अनुमान है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया संभलता दिख रहा है।

एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का अक्टूबर वायदा 1.2 फीसदी टूटकर 3090 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, जीरा का अक्टूबर वायदा 1.5 फीसदी घटकर 19330 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

जीरा एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 19800, स्टॉपलॉस - 20000 और लक्ष्य - 19400

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 3120, स्टॉपलॉस - 3080 और लक्ष्य - 3180

कॉपर एमसीएक्स: खरीदें - 421, स्टॉपलॉस - 417 और लक्ष्य - 428

सोना एमसीएक्स: बेचें - 29740, स्टॉपलॉस - 29900 और लक्ष्य - 29300

फ्री ट्रायल और कमोडिटी मार्किट टिप्स के लिए क्लिक करे>> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.