कमोडिटी मार्केट: सोयाबीन पर कम बारिश की मार, क्या करें

मध्यप्रदेश में किसानों की चिंता बढ़ सकती है। दरअसल इस साल राज्य में बेहद कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस साल सामान्य से करीब 25 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। राज्य के 51 जिलों में से 31 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। ऐसे में वहां मुख्य रुप से बोई जाने वाली सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान की आशंका हैं। इंडस्ट्री बॉडी सोपा ने तो इस साल देश में सोयाबीन की पैदावार करीब 17 फीसदी घटने का अनुमान दिया है। इस बीच मध्यप्रदेश सरकार भी सर्वे में जुट गई है।

इस हफ़्ते सोमवार को राज्य के कृषि कैबिनेट की बैठक भी हुई। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को हालात से निपटने के लिए जरूरी योजनाएं तैयार करने का आदेश दिया है। आपको बता दें सोयाबीन के लिए सितंबर का महीना काफी अहम होता है और इस महीने के अंत से नई फसल की आवक शुरू हो जाती है।

इस बीच कीमतों पर नजर डालें तो वायदा में सोयाबीन का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। जबकि ग्लोबल मार्केट में भी ये बढ़त पर कारोबार कर रहा है। सीबॉट पर पिछले 2 महीने में इस हप्ते सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त देखी गई है। इस बीच खाने के तेलों में भी तेजी आई है और घरेलू बाजार में सोया और पाम तेल का दाम करीब 0.5 फीसदी चढ़ गया है।

नान-एग्री की बात करें तो करेंसी ने सोने की चमक बढ़ा दी है। दरअसल डॉलर इंडेक्स 33 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है और ऐसे में सोने का दाम 1 साल की ऊंचाई पर चला गया है कॉमैक्स पर सोना 1350 डॉलर के ऊपर है। वहीं चांदी भी 18 डॉलर के पार है। ऐसे में रुपये में मजबूती के बावजूद घरेलू बाजार में सोना और चांदी बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।

उधर कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट का दाम 54 डॉलर के पार चला गया है। नायमैक्स भी 49 डॉलर के पार है। ऐसे में घरेलू कीमतों को सपोर्ट मिला है। वहीं बेस मेटल में आज गिरावट आई है। कॉपर समेत सभी मेटल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 30250, स्टॉपलॉस - 30150 और लक्ष्य - 30600

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 41500, स्टॉपलॉस - 41300 और लक्ष्य - 42200

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 3120, स्टॉपलॉस - 3090 और लक्ष्य - 3190

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 445, स्टॉपलॉस - 442 और लक्ष्य - 450

लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 148.80, स्टॉपलॉस - 147.50 और लक्ष्य - 152

जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 199, स्टॉपलॉस - 198 और लक्ष्य - 202

निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 770, स्टॉपलॉस - 760 और लक्ष्य - 795

कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 885, स्टॉपलॉस - 870 और लक्ष्य - 905

गेंहू एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 1640, स्टॉपलॉस - 1620 और लक्ष्य - 1660

सरसों एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 3840, स्टॉपलॉस - 3800 और लक्ष्य - 3900

चना एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 6100, स्टॉपलॉस - 6040 और लक्ष्य - 6250

फ्री ट्रायल, ट्रेडिंग टिप्स और कमोडिटी मार्किट टिप्स के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.