कमोडिटी मार्केट: बेस मेटल में उठापटक, क्या करें

कल की जोरदार तेजी के बाद आज बेस मेटल में उठापटक हो रही है। कॉपर मजबूत है लेड में भी बढ़त है। लेकिन जिंक और निकेल में दबाव है। इस बीच एपीआई की इन्वेंट्री रिपोर्ट से पहले कच्चे तेल में भी सुस्ती छाई हुई है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में भारी उठापटक हो रहा है। वहीं 1 साल के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद सोने की चाल थोड़ी सुस्त पड़ गई है। घरेलू बाजार में ये मुश्किल से 100 रुपये ऊपर है। इसमें कल के स्तर के आस पास ही कारोबार हो रहा है। 

एग्री कमोडिटी में ग्वार आज भी दबाव में है और इसका दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। वहीं चने की तेजी हवा हो गई है और इसमें करीब 1.25 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। हालांकि चने में आज की गिरावट के बावजूद ये दूसरी दालों के मुकाबले काफी महंगा है। एमएसपी के मुकाबले इसका भाव करीब 50 फीसदी पर है। जबकि पिछले 10 दिनों में बाकी दालों में करीब 8 से 10 फीसदी की भारी गिरावट आई है। खास करके इंदौर में अरहर का दाम 4000 रुपये के पास आ गया है। वहीं उड़द और मूंग पर भी दबाव कायम है।

आपको बता दें अरहर, मूंग और उड़द के इंपोर्ट पर सरकार पिछले महीने ही रोक लगा चुकी है और इसके बाद से इनकी कीमतों में करीब 20 से 25 फीसदी की तेजी आई थी, हालांकि अब कर्नाटक और राजस्थान में नई मूंग की आवक शुरू हो गई है। ऐसे में कीमतों पर फिर से दबाव बनने लगा।

इस बीच ग्वार में गिरावट बढ़ गई है और इसका दाम 3800 रुपये के काफी नीचे आ गया है। दरअसल पिछले दिनों राजस्थान में बारिश से फसल को फायदा हुआ है। इस महीने से नई फसल की आवक भी शुरू होगी। पिछले एक हफ्ते में ग्वार का दाम करीब 12 फीसदी लुढ़क गया है। उधर त्योहारों के मौसम में चीनी की कीमतों पर काबू के लिए केंद्र सरकार जल्द ही इसके इंपोर्ट पर फैसला ले सकती है।

दरअसल त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और कुछ इलाकों में इसकी कीमतें काफी तेजी से बढ़ी हैं। खास करके पूर्वोत्तर में चीनी करीब 50 रुपये किलो हो गई है। जबकि देश के बाकी हिस्सों में ये 45 रुपये किलो के आसपास बिक रही है। आपको बता दें अगले महीने से चीनी का नया सीजन भी शुरू हो जाएगा और मिलों पर पेराई जल्द शुरू करने का भी दबाव है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 30050, स्टॉपलॉस - 29850 और लक्ष्य - 30350

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 41250, स्टॉपलॉस - 40950 और लक्ष्य - 41750

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 3010, स्टॉपलॉस - 2970 और लक्ष्य - 3070

नैचुरल गैस एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 193, स्टॉपलॉस - 190 और लक्ष्य - 198

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 447, स्टॉपलॉस - 443 और लक्ष्य - 453

निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 775, स्टॉपलॉस - 765 और लक्ष्य - 790

लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 153.50, स्टॉपलॉस - 154.70 और लक्ष्य - 151.70

जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 204, स्टॉपलॉस - 202.50 और लक्ष्य - 206.50

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 3120, स्टॉपलॉस - 3070 और लक्ष्य - 3190

सीपीओ एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 524, स्टॉपलॉस - 519 और लक्ष्य - 531

सरसों एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 656, स्टॉपलॉस - 650 और लक्ष्य - 664

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 3720, स्टॉपलॉस - 3620 और लक्ष्य - 3870

इक्विटी ट्रेडिंग टिप्स और फ्री ट्रायल के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.