कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

जल्द ही सोना 1250 डॉलर तक गिर सकता है। हालांकि बैंक ने ये भी कहा है कि सोना 1300 डॉलर के स्तर पर इस साल का अंत करेगा और अगले साल सोने का भाव 1450 डॉलर तक भी जा सकता है। इस बीच पिछले तीन महीनों में पहली बार सोने में मंथली गिरावट आई है। इस महीने सोने का भाव करीब 3 फीसदी फिसल गया है जो इस साल का सबसे बड़ी मंथली गिरावट भी है। वीकली लेवल पर भी लगातार तीसरे हफ्ते इसमें गिरावट देखी जा रही है और आज ग्लोबल मार्केट में सोना 1285 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है।

वहीं कच्चे तेल में ‍भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। हालांकि सप्लाई घटने और मांग में कमी के अनुमान से इस महीने क्रूड का दाम करीब 10 फीसदी उछल गया है। चीन की मांग के दम पर मेटल में भी मजबूती आई है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर पांचवी तिमाही बढ़त दिखा रहा है। इस तिमाही कॉपर में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। खास तौर से चीन की मांग से मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिला है।

आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और डॉलर की कीमत 65.30 रुपये के नीचे आ गई है। वहीं मॉनसून सीजन खत्म होने जा रहा है और इस सीजन देश में सामान्य से 6 फीसदी कम बारिश हुई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 29,550 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी सपाट होकर 39,750 रुपये पर नजर आ रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3377 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.25 फीसदी गिरकर 197.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में आज गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 431.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी तक कमजोर होकर 675.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम सपाट होकर 138.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 162.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 208.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, एग्री कमोडिटी में एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 0.15 की बढ़त के साथ 537 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनसीडीईएक्स पर कपास का अप्रैल वायदा 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 867 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3400, स्टॉपलॉस - 3438 और लक्ष्य - 3340

लेड एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 161.7, स्टॉपलॉस - 160.4 और लक्ष्य - 163.8

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 29520, स्टॉपलॉस - 29400 और लक्ष्य - 29700

क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 537, स्टॉपलॉस - 542 और लक्ष्य - 530

कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 862, स्टॉपलॉस - 852 और लक्ष्य - 878

कमोडिटी मार्किट टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.