कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

सोना 1 साल के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद ठहर गया है। इसमें कल के स्तर के आस पास ही कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1335 डॉलर के पास है। हालांकि चांदी में 5 महीने के ऊपरी स्तर से हल्का दबाव है। फिलहाल ये 17.90 डॉलर प्रति औंस के पास कारोबार कर रही है। इस बीच बेस मेटल में तेजी का दौर जारी है और चीन में कॉपर का दाम 4.5 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। जबकि लंदन मेटल एकस्चेंज पर इसमें 3 साल की ऊंचाई पर कारोबार हो रहा है। निकेल में भी तेजी का दौरान जारी है। दरअसल चीन में कॉपर और निकेल की मांग बढ़ रही है।

इस बीच अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट से पहले कच्चे तेल में भारी उठापटक हो रही है। ब्रेंट में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि नायमैक्स पर क्रूड में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और 1 डॉलर की कीमत 64.10 के पास है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 3840, स्टॉपलॉस - 3910 और लक्ष्य - 3670

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 18700, स्टॉपलॉस - 18480 और लक्ष्य - 19200

कॉटन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 4580, स्टॉपलॉस - 4630 और लक्ष्य - 4480

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 31000, स्टॉपलॉस - 29800 और लक्ष्य - 31500

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 41300, स्टॉपलॉस - 40950 और लक्ष्य - 42000

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 445, स्टॉपलॉस - 442 और लक्ष्य - 451

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 3050, स्टॉपलॉस - 3105 और लक्ष्य - 2980

इंडियन स्टॉक मार्किट टिप्स की और जानकारी के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.