कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति - इक्विटी ट्रेडिंग टिप्स

अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन अनुमान घटा दिया है। ईआईए ने कहा है कि हार्वे तूफान की वजह से इस साल औसत रोजाना 92.5 लाख बैरल ही क्रूड का उत्पादन संभव है, जबकि पिछले महीने एजेंसी ने 93.5 लाख बैरल उत्पादन रहने का अनुमान दिया था। ईआईए ने 2018 के लिए भी क्रूड उत्पादन अनुमान में कटौती किया है। ऐसे में कल क्रूड की कीमतों में तेजी आई थी और ब्रेंट का दाम 54 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 48 डॉलर के पार चले गए थे। हालांकि आज डॉलर में रिकवरी से ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है।

वहीं सोने में आज बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। इसका दाम 1330 डॉलर के पास है। इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में मजबूती आई है और इसका दाम करीब 0.25 फीसदी बढ़ गया है।

एग्री कमोडिटी में त्यौहारों के मौके पर खाने के तेल महंगे होने लगे हैं। कल क्रूड पाम तेल पिछले 6 महीने का ऊपरी स्तर छू चुका है। दरअसल इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद से इसकी कीमतों में जोरदार तेजी आई है। वहीं इंदौर में नए सोयाबीन की आवक शुरू हो गई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3090 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 193.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 29990 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 41275 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में नरमी का रुख नजर आ रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 429.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 750 रुपये के नीचे आ गया है। एल्युमिनियम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 135 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.4 फीसदी गिरकर 195.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.5 फीसदी तक गिरकर 145.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एमसीएक्स पर कॉटन का अक्टूबर वायदा 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 18370 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर इलायची का अक्टूबर वायदा 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 1275 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 196, स्टॉपलॉस - 198 और लक्ष्य - 192

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 29980, स्टॉपलॉस - 30080 और लक्ष्य - 29780

कॉटन एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 18300, स्टॉपलॉस - 18000 और लक्ष्य - 19000

इलायची एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 1250, स्टॉपलॉस - 1200 और लक्ष्य - 1350

कमोडिटी मार्किट टिप्स के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.