कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कच्चे तेल में तूफानी तेजी आई है। ब्रेंट का दाम 2 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। फिलहाल इसमें 59 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। पिछले 3 महीने में इसका दाम करीब 30 फीसदी उछल गया है। वहीं नायमैक्स पर क्रूड में 52 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है जो पिछले 5 महीने का ऊपरी स्तर है। दरअसल दुनिया में कच्चे तेल का भंडार गिर रहा है। ओपेक की सप्लाई घटने से विकसित देशों का संगठन ओईसीडी का भंडार करीब 40 फीसदी गिर गया है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 3422 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं, नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 190 रुपये के ऊपर चला गया है।

उधर उत्तर कोरिया का युद्ध की चेतावनी देने से सोने की चमक बढ़ गई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1310 डॉलर के ऊपर चला गया है। चांदी में भी 17 डॉलर के पार कारोबार हो रहा है। घरेलू बाजार में सोना कल ही 30 हजार और चांदी 40 हजार रुपये के पार चले गए थे। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बढ़ गई है। एक डॉलर की कीमत 65.20 के पास है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 30130 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि, चांदी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 40510 रुपये के ऊपर नजर रही है।

बेस मेटल्स में एल्यूमीनियम 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 140 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं, कॉपर 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 430 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 162 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं निकेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 690 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि, जिंक 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 205 रुपये ऊपर चला गया है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर गेहूं का अक्टूबर वायदा 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 1618 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, सरसों का अक्टूबर वायदा 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 3735 रुपये के आसपास दिख रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

जौ एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 1430, स्टॉपलॉस - 1410 और लक्ष्य - 1460

सरसों एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 3760, स्टॉपलॉस - 3810 और लक्ष्य - 3700

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 30000, स्टॉपलॉस - 29850 और लक्ष्य - 30300

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 40300, स्टॉपलॉस - 40050 और लक्ष्य - 40970

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 3390, स्टॉपलॉस - 3350 और लक्ष्य - 3460

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 425, स्टॉपलॉस - 422 और लक्ष्य - 432

इक्विटी ट्रेडिंग टिप्स और फ्री ट्रायल के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.