कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति - इक्विटी ट्रेडिंग टिप्स

अमेरिका में फेडरल रिजर्व के बयान से पहले सोने-चांदी में बढत लौटी है। इंटरेस्ट रेट और बैलेंस शीट ट्रिमिंग को लेकर किसी तरह के सरप्राइज नहीं होने के उम्मीद में सोने में भरोसा लौटा है। बीते सेशन अमेरिकी राष्ट्रपति ने नॉर्थ कोरिया को तबाह करने की धमकी दी है। जिससे राजनैतिक संकट फिर से सिर उठाने लगा है। इस वजह से सोने में सेफ हेवेन अपील लौटती दिखी है।

घरेलू बाजार में सोना 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 29739 रुपये के स्तर पर दिखाई दे रहा है जबकि चांदी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 40234 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

वहीं कच्चे तेल में भी बढत पर कारोबार जारी है। एपीआई के डाटा से क्रूड को सहारा मिला है। कच्चे तेल के स्टॉक में उम्मीद से कम बढ़त से सहारा मिला है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 3242 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि नैचुरल गैस 0.10 की तेजी के साथ 201.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

मेंथा ऑयल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें -1150, स्टॉपलॉस - 1135 और लक्ष्य - 1180

जीरा एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें-19600, स्टॉपलॉस 19450 और लक्ष्य - 19850

कैस्टर ऑयल एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें-4600, स्टॉपलॉस 4550 और लक्ष्य - 4700

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें-29830, स्टॉपलॉस 29940 और लक्ष्य -29590

कॉपर एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें -422, स्टॉपलॉस 417 और लक्ष्य -430

फ्री ट्रायल और इक्विटी ट्रेडिंग टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

1 comments

  1. ALUMINIUM, LEAD, NICKEL, ZINC also showing Bullish Movement….your blog is very helpful keep sharing this type of information. Thanks

    Free Commodity Tips

    ReplyDelete

Note: only a member of this blog may post a comment.