कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

ग्लोबल मार्केट में सोने में गिरावट बढ़ गई है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1325 डॉलर के भी नीचे फिसल चुका है। डॉलर में रिकवरी और शेयर बाजारों में तेजी से सोने में से पैसा निकलने लगा है। इस साल के रिकॉर्ड स्तर से सोना करीब 30 डॉलर का गोता लगा चुका है। वहीं चांदी में भी बिकवाली हावी है। इसका दाम 18 डॉलर के काफी नीचे आ गया है।

इस बीच अमेरिका में भंडारण रिपोर्ट से पहले कच्चा तेल भी कमजोर पड़ गया है। ब्रेंट का दाम 54 डॉलर के नीचे आ गया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड में भी कमजोर कारोबार हो रहा है। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर मेटल में तेजी जारी है और कॉपर समेत सभी मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपये के स्तर पर चली गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में बारिश बेहद कमजोर पड़ गई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 29825 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.4 फीसदी गिरकर 41000 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3075 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस सपाट होकर 189.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में नरमी का रुख नजर आ रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 433 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 744.7 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है, जबकि जिंक की चाल सुस्त है। लेड 0.25 फीसदी तक गिरकर 144.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सरसों का अक्टूबर वायदा 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 3820 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। गेहूं 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1630 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 29750, स्टॉपलॉस - 29550 और लक्ष्य - 30100

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 40850, स्टॉपलॉस - 40550 और लक्ष्य - 41400

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 3060, स्टॉपलॉस - 3010 और लक्ष्य - 3140

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 435, स्टॉपलॉस - 438 और लक्ष्य - 430

सरसों एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3860, स्टॉपलॉस - 3910 और लक्ष्य - 3800

गेहूं एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 1650, स्टॉपलॉस - 1680 और लक्ष्य - 1611

इक्विटी ट्रेडिंग टिप्स के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.