कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 9 महीने के ऊपरी स्तर के पास चला गया है। पिछले हफ्ते से ये 1300 डॉलर के पार चला गया था। फिलहाल कॉमैक्स पर सोने में 1285 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल डॉलर में गिरावट और गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालांकि इस दौरान चांदी में ऊपरी स्तर से दबाव है और से 17 डॉलर के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 29110 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं चांदी 0.6 फीसदी की कमजोरी को साथ 38815 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

उधर लीबिया का ऑयल फील्ड बंद होने की खबरों के बाद ब्रेंट फिर से 52 डॉलर के पार चला गया है। हालांकि अब ऊपरी स्तर से कुछ दबाव है। वहीं नायमैक्स पर क्रूड में 48.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। अमेरिका में भंडार गिरने से भी कीमतों को सपोर्ट मिला है। दरअसल मार्च के बाद से अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 13 फीसदी गिर गया है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3110 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 185 रुपये के ऊपर चला गया है। वहीं कॉपर 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 418 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने गोवा और मुंबई के साथ पुरे महाराष्ट्र में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के अलावा उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी एमपी में भी तेज बारिश हो सकती है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपए के स्तर पर आ गई है।

एनसीडीईएक्स पर धनिया का सितंबर वायदा 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 4870 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं ग्वार सीड का अक्टूबर वायदा 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 4025 रुपये के ऊपर दिख रहा है। जबकि जीरा का सितंबर वायदा 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 19725 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

धनिया एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 4750/4760, स्टॉपलॉस - 4650, लक्ष्य - 4980/5000

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 3840/3850, स्टॉपलॉस - 3770, लक्ष्य - 3980/3990

जीरा एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 19450/19500, स्टॉपलॉस - 19200, लक्ष्य - 19900/20000

सोना एमसीईएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 29350, स्टॉपलॉस - 29500, लक्ष्य - 28800

कॉपर एमसीईएक्स (अगस्त वायदा): खरीदें - 411, स्टॉपलॉस - 408, लक्ष्य - 417

इंडियन स्टॉक मार्किट टिप्स के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.