कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज रिकवरी आई है। हालांकि करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के बावजूद ब्रेंट का दाम बावन डॉलर के नीचे है। जबकि नायमैकिस पर क्रूड में 47.5 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। वहीं जैक्सन होल की बैठक से पहले सोना भी बेहद छोटे दायरे में सिमट गया है। इसके साथ चांदी में भी दबाव है और ये 17 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही है। वहीं कल की जोरदार तेजी के बाद आज लंदन मेटल एक्सचेंज पर मेटल में हल्की सुस्त है। हालांकि जिंक 10 साल के ऊपरी स्तर पर बरकरार है।

इस बीच सरकार ने अरहर के बाद मूंग और उड़द के इंपोर्ट पर भी रोक लगा दी है। रिकॉर्ड पैदावार के बाद इनकी कीमतें एमएसपी से नीचे चल रही थीं और ऊपर से विदेश से सस्ती दाल का इंपोर्ट होने से कीमतों पर और दबाव बढ़ता जा रहा था। ऐसे में केंद्र सरकार ने भारत में पहली बार पहले अरहर और अब मूंग और उड़द के इंपोर्ट पर रोक लगाई है। इस फैसले का असर आज वायदा में चने की कीमतों पर दिख सकता है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपये के पास है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

सोया तेल एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 657.5, स्टॉपलॉस - 653.5, लक्ष्य - 665.5

जीरा एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 19700, स्टॉपलॉस - 19500, लक्ष्य - 20050

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 4700, स्टॉपलॉस - 4640, लक्ष्य - 4840

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 29100, स्टॉपलॉस - 28950, लक्ष्य - 29350

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 38800, स्टॉपलॉस - 38500, लक्ष्य - 39300

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा): खरीदें - 421, स्टॉपलॉस - 418, लक्ष्य - 426

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 3030, स्टॉपलॉस - 2975, लक्ष्य - 3110

इंडियन स्टॉक मार्किट टिप्स के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.