कमोडिटी मार्केट: एग्री में जोश, कहां लगाएं दांव

घरेलू बाजार में सोयाबीन का दाम 11 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। फिलहाल ये 3250 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। दरअसल इस साल सोयाबीन की खेती में कमी आई है। वहीं मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में कम बारिश से फसल को नुकसान की भी आशंका है। हालांकि इस साल करीब 20 फीसदी बकाया स्टॉक रहने का अनुमान है।

इस बीच तिलहन की कीमतों में तेजी के साथ खाने के तेल भी बढ़ते जा हैं। हालांकि खाने के तेलों को विदेशी बाजार से भी सपोर्ट मिल रहा है और पिछले हफ्ते इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद से भी कीमतें तेजी से ऊपर आई हैं। सोया तेल का दाम 5महीने की ऊंचाई पर है। जबकि क्रूड पाम तेल 3 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। मलेशिया में भी पाम तेल 5 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इस बीच बेस मेटल में भारी उठापटक हो रही है। कॉपर बढ़त बनाने में कामयाब है। लेकिन निकेल का भाव आठ महीने के ऊपरी स्तर से दबाव में आ गया है। दरअसल इस साल फिलीपींस में निकेल का उत्पादन करीब 24 फीसदी कम हो गया है। वहीं चीन के स्टील सेक्टर में निकेल की मांग तेजी से बढ़ रही है। जिंक में भी आज मजबूती है और लेड का दाम भी 0.5 फीसदी बढ़ गया है। लेकिन एल्युमिनियम दबाव में आ गया है।

कच्चा तेल आज भी कमजोर है। हालांकि ब्रेंट में 52 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में लगातार 8वें हफ्ते कच्चे तेल के भंडार में कमी आई है आई है और मार्च के बाद से भंडार करीब 13.5 फीसदी कम हो चुका है। लेकिन दूसरी ओर अमेरिका में इसका उत्पादन बढ़ भी रहा है, ऐसे में क्रूड में दोनों तरह के फंडामेंटल काम का रहा है। उधर कल से जैक्शन होल की बैठक शुरू होने वाली है और इससे पहले ग्लोबल मार्केट में सोना बिल्कुल सुस्त पड़ गया है। इस पूरे हफ्ते इसमें बेहद छोटे दायरे में कारोबार हुआ है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 29050, स्टॉपलॉस - 28950, लक्ष्य - 29250

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 3130, स्टॉपलॉस - 3160, लक्ष्य - 3070

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा): खरीदें - 321.5, स्टॉपलॉस - 319, लक्ष्य - 326

इक्विटी ट्रेडिंग टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें>> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.