चीन की चाल से चमके मेटल, क्या बनाएं रणनीति

बेस मेटल, पूरे कमोडिटी मार्केट में ये सेगमेंट शानदार रिटर्न देने वाला बन गया है। चीन के हर एक्शन पर रिएक्शन देने वाले मेटल में जिंक सबसे आगे है जिसका भाव 10 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। वहीं कॉपर और एल्युमिनियम भी 3 साल की ऊंचाई पर हैं। जबकि लेड 9 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। एफएफ2 पिछले सिर्फ 2 महीने जिंक का दाम करीब 30 फीसदी उछल चुका है। रिटर्न के मामले में दूसरे मेटल भी कम नहीं हैं, कॉपर और एल्युमिनियम समेत सभी मेटल 10-20 फीसदी की तेजी दिखा चुके हैं। लेकिन यहां से आगे कैसी रहेगी मेटल की चाल।

जिंक 10 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। दरअसल, चीन के स्टील सेक्टर में मांग बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं जुलाई में चीन में जिंक का उत्पादन गिरा था। लंदन मेटल एक्सेंज के गोदामों में इस साल जिंक का भंडार 41 फीसदी गिरा है।

वहीं पिछले 2 महीने में कॉपर की कीमतों में 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जिसके कारण कॉपर 3 साल की ऊंचाई पर कारोबार करता नजर आया है। लंदन मेटल एक्सेंज के गोदामों में इस साल कॉपर का भंडार गिरा है जबकि चीन में कॉ़पर की मांग बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।

इधर एल्युमिनियम भी 3 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। चीन में एल्युमिनियम की कीमत 5 साल की ऊंचाई पर है। चीन में एल्युमिनियम के उत्पादन घटने का अनुमान लगाया जा रहा है। बीते 2 महीने में एल्युमिनियम की कीमत में 10 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली है।

इंडियन स्टॉक मार्किट टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.