कमोडिटी मार्केट: दायरे में क्रूड, क्या करें

पिछले हफ्ते की तेजी के बाद क्रूड में बेहद छोटे दायरे में कारेबार हो रहा है। उधर सोने की चाल 9 महीने के ऊपरी स्तर से दबाव में आ गई है। रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में गिरावट आई है। चांदी भी कमजोर है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3015 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि नैचुरल गैस 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 185 रुपये के ऊपर चला गया है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 29110 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं चांदी 0.4 फीसदी टूटकर 38890 रुपये के नीचे आ गई है।

इस बीच बेस मेटल में आज भी तेजी जारी है। कॉपर समेत सभी मेटल करीब 1 से 1.5 फीसदी ऊपर हैं। जिंक 10 साल की ऊंचाई पर है। कॉपर और एल्युमिनियम 3 साल ऊपर हैं। चीन की मांग के दम पर मेटल की चमक बढ़ती जा रही है। एमसीएक्स पर कॉपर 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ 420 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि एल्यूमीनियम 1.3 फीसदी की उछाल के साथ 135 रुपये के करीब आ गया है।

मुंबई और गोवा में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने इसे आज भी जारी रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र और राजस्थान समेत पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है। हालांकि दक्षिण भारत में बारिश की स्थिति काफी सुधर गई है। केरल और कर्नाटक में बारिश जारी है। लेकिन प​श्चिमी उत्तर प्रदेश में पूरे देश भर में सबसे कम बारिश हुई है।

इस बीच अरहर के इंपोर्ट पर रोक के बाद से इसकी कीमतें करीब 20 फीसदी तक बढ़ गई हैं। 4500 रुपये क्विंटल के नीचे बिकने वाली अरहर फिलहाल 4500 रुपये क्विंटल की हो गई है। हालांकि एमएसपी से अभी भी भाव काफी नीचे हैं। लेकिन इस तेजी का असर दूसरी दालों पर पड़ा है और चना 5600 रुपये के पार चला गया है। मूंग और उड़द की कीमतों में भी तेजी आई है। इस बीच खेती वाले इलाकों में बारिश से इलायची में तेज गिरावट आई है। इसका दाम करीब 2.5 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं हल्दी वायदा भी करीब 1 फीसदी नीचे है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 3100, स्टॉपलॉस - 3055, लक्ष्य - 3165

एल्यूमीनियम एमसीएक्स: खरीदें - 132.5, स्टॉपलॉस - 130.75, लक्ष्य - 135.8

चांदी एमसीएक्स: खरीदें - 38700, स्टॉपलॉस - 38500, लक्ष्य - 39150

कमोडिटी मार्किट टिप्स और फ्री ट्रायल के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.