मध्य प्रदेश में प्याज की बर्बादी

मध्य प्रदेश में प्याज का अब रायता बन गया है। पहले बंपर पैदावार हुई, फिर किसानों ने दाम न मिलने पर विरोध किया। दबाव में आई सरकार आनन फानन में किसानों से बाजार भाव से ऊंचे दर पर प्याज खरीदने की ठान ली। अब राज्य सरकार के लिए प्याज मुसीबत बनता जा रहा है। राज्य सरकार के पास प्याज रखने के लिए जगह तक नहीं है, सरकारी प्याज बारिश में भीग रहा है। अब इस मुसीबत से निकलने के लिए राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों को सस्ते में प्याज बेचना शुरू कर दिया है। अब मध्यप्रदेश में प्याज का रायता, दूसरे राज्यों में भी फैसले लगा है। क्योंकि अगर मध्यप्रदेश सरकार ऐसा नहीं करती है तो मॉनसून के साथ ही हजारों टन प्याज को सड़ना तय है।

कमोडिटी मार्किट टिप्स और रिस्क फ्री ट्रेडिंग करने के लिए क्लिक करे https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory.

You May Also Like

1 comments

  1. MCX HNI service is specially created for those who wish to earn high return on their investment in MCX market. In this segment we specifically give mcx calls in Gold & Silver with big targets than normal commodity segment. Traders are suggested to trade in multiple lots as accuracy is high in this segment.
    Best Online Share Trading Tips Provider

    ReplyDelete

Note: only a member of this blog may post a comment.