­

अब यहां नहीं चलेगा gmail, गूगल ने जारी की लिस्ट

Fore One Day Free Trial Click Here www.ripplesadvisory.com .

गूगल ने बुधवार को लिस्ट जारी की है जिसमें कुछ ऐसे एक्सटेंशन के बारे में बताया है जिन पर साल के अंत का जीमेल काम करना बंद कर देगा। वे यूजर्स जो Windows XP and Windows Vista का यूज कर रहे हैं वे भी अफेक्टेड होंगे। क्रोम के पुराने वर्जन पर भी इससे अफेक्ट होंगे। दिसंबर 2017 तक बंद हो जाएगा जीमेल काम करना 

 

 

पुराने वर्जन पर जीमेल दिसंबर 2017 से काम करना बंद कर देगा। गूगल क्रोम का नया वर्जन 55 लेकर आ रही है। इसमें कई सारे सिक्यूरिटी अपडेट होंगे। जो यूजर्स 53 या उससे नीचे का वर्जन यूज कर रहे हैं उनके लिए 8 फरवरी 2017 से जीमेल के टॉप पर अपडेट का एक बैनर दिखाई देने लगेगा। गूगल का उद्देश्य यूजर्स को सिक्यूरिटी और सपोर्ट सिस्टम अपनाने के लिए इंकरेज करना है। 

 

Gmail क्रोम ब्राउजर वर्जन 53 या उससे कम पर काम करना साल के अंत तक जारी रखेगा और जो यूजर्स बच जाते हैं और पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं वे जीमेल के बेसिक HTML वर्जन पर रिडायरेक्टेड हो जाएंगे।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.