सोना चमका, लेकिन ईटीएफ में भारी बिकवाली

Fore One Day FREE TRIAL Click Here www.ripplesadvisory.com .

अप्रैल से जनवरी तक घरेलू गोल्ड ईटीएफ से करीब 650 करोड़ रुपये निकल गए हैं। जनवरी में ही 35 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। ये लगातार चौथा साल है जब गोल्ड ईटीएफ से निकासी हो रही है। गौर करने वाली बात ये है कि इस साल सोने में तेजी के बावजूद निवेशक ईटीएफ से पैसा निकाल रहे हैं। वित्त वर्ष 2017 में अबतक गोल्ड फंड के एयूएम में 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

 

 हालांकि सोने की चमक लगातार बढ़ती जा रही है और इसका दाम 3 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। फ्रांस में चुनाव और इसके यूरोपीय यूनियन से बाहर होने की अटकलों से सोने को सपोर्ट मिला है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1240 डॉलर के पार चला गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 29,350 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी सपाट होकर 42,340 रुपये पर कारोबार कर रही है।

कल की गिरावट के बाद कच्चे तेल में तेजी आई है और भाव 0.5 फीसदी तक बढ़ गए हैं। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 3530 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी 0.5 फीसदी बढ़कर 212.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

  1. सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 29250, स्टॉपलॉस - 29130 और लक्ष्य - 29500

  2. कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3500, स्टॉपलॉस - 3450 और लक्ष्य - 3580

  3. निकेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 695, स्टॉपलॉस - 685 और लक्ष्य - 720

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.