तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं : रूसी मंत्री

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com

रूस के ऊर्जा मंत्री एलेक्जेंडर नोवाक का कहना है कि तेल उत्पादक देशों के बीच उत्पादन कटौती समझौता लागू होने से तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं। 

 

नोवाक ने रसिया 24 चैनल को बताया, "तेल की कीमतें अब भी बढ़ सकती हैं। मेरे विचार में तेल की कीमतें इस साल लगभग 50 से 60 डॉलर तक बढ़ सकती है।" 

 

पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) के संगठन के बीच तेल उत्पादन में प्रतिदिन 12 लाख बैरल की कटौती पर सहमति बनी है, जो जनवरी 2017 से लागू हो गई है। 

 

गैर ओपेक संगठन के 11 देशों ने तेल उत्पादन में प्रतिदिन 558,000 बैरल की कटौती करने की प्रतिबद्धता जताई है।  नोवाक ने कहा कि ओपेक और गैर ओपेक देशों के बीच तेल उत्पादन समझौते का सभी भागीदार पक्षकार सम्मान करते हैं। इस दौरान तेल उत्पादन में जनवरी से प्रतिदिन 17 लाख बैरल से अधिक की कटौती की जा सकती है।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.