दाल की कीमतों में गिरावट, 3 साल के निचले स्तर पर

पिछले साल महंगाई की पहचान बन चुकी अरहर की दाल पिछले 3 साल के निचले स्तर पर आ गई है। अरहर की कीमतों में आई गिरावट से दूसरी दालों पर भी दबाव बढ़ गया है। चना, मूंग और उड़द इन सभी दालों का दाम 100 रुपये किलो के नीचे आ गया है। वहीं रिटेल में अरहर 85 रुपये किलो में बिक रही है। फिलहाल कर्नाटक में नई अरहर की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है और अगले महीने से मध्यप्रदेश में भी आवक शुरू हो जाएगी।

For More Update Click Here http://ripplesadvisory.com 

अरहर की दाल का भाव जनवरी 2014 के स्तर पर आ गया है। रिटेल में अरहर दाल की कीमत 8500 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई है, जबकि थोक भाव 7500 रुपये प्रति क्विंटल पर है। खड़ी अरहर का भाव 3500-4500 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है। दरअसल रिकॉर्ड पैदावार से दाल की कीमतों पर दबाव बना है।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.