कमोडिटी आउटलुकः कैसी रहेगी सोने और चांदी की चाल

For More Update Click Here http://ripplesadvisory.com
चार साल में पहली बार 2016 में रिटर्न देने वाले सोने की चमक फिर से बढ़ने लगी है। इस साल यानि 2017 के पहले पखवाड़े में सोने में करीब 4 फीसदी की तेजी आ चुकी है। फिलहाल सोना 7 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर है। वहीं चांदी भी करीब 5 फीसदी बढ़ चुकी है। गौर करने वाली बात ये है यूएस इकोनॉमी के लगातार अच्छे आंकड़े आ रहे हैं, डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर है और इस साल अमेरिका में ब्याज दरें ज्यादा बढ़ने की संभावना है। ऐसे में यहां से कैसी रहेगी सोने और चांदी की चाल, ये हम समझने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 2013 में सोने ने 28 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया था, जबकि 2014 में 2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया था। 2015 में भी सोने ने 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया, लेकिन 2016 में सोने ने 9 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं 2013 में चांदी ने 30 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया था, जबकि 2014 में 20 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया था। 2015 में भी चांदी ने 12 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया, लेकिन 2016 में चांदी ने 15 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है

दरअसल पिछले साल 9 फीसदी की तेजी के बाद इस साल भी सोने में बढ़त जारी है। सोने में तेजी आने की वजह यह है कि दिसबंर में यूएस के कमजोर रोजगार आंकड़ों से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। डॉलर 14 साल की ऊंचाई से नीचे आया है, इससे भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।

हाजिर बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है। फिलहाल हाजिर बाजार में मुंबई में सोने का भाव 29000 रुपये पर पहुंच गया है। हाजिर बाजार में दिल्ली में सोने का भाव 29450 रुपये और कोलकाता में 29415 रुपये पर पहुंच गया है। चांदी भी पीछे नहीं है और मुंबई में चांदी का भाव 41100 रुपये पर पहुंच गया है। हाजिर बाजार में दिल्ली में चांदी का भाव 41000 रुपये और कोलकाता में 41200 रुपये पर पहुंच गया है

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.