ब्रेंट क्रूड 55 डॉलर के पास, सोना 1175 डॉलर के करीब

 For More http://www.ripplesadvisory.com/services.php

पिछले हफ्ते हुई ओपेक की अहम डील के बाद क्रूड में जबरदस्त उछाल आया है। 16 महीने की ऊंचाई पर पहुंच कर मामूली गिरावट के बाद ब्रेंट क्रूड करीब 55 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 51.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना 10 महीनों के निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 1175 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। इसके अलावा कॉमैक्स पर चांदी 17 डॉलर के करीब है।

  • जिंक एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 157, स्टॉपलॉस - 155.4 और लक्ष्य - 160.2
  • नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 246, स्टॉपलॉस - 243 और लक्ष्य - 252

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.