कमोडिटी बाजारः सोने में तेज गिरावट, क्या करें
सोने और चांदी में गिरावट बढ़ गई है। इटली में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद सोने को कोई सपोर्ट नहीं मिला और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 1 फीसदी फिसल गया है। ऐसे में घरेलू बाजार में सोने का फरवरी वायदा 28,000 रुपये के भी नीचे आ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोने का फरवरी वायदा 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 27925 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 1 फीसदी टूटकर 40970 रुपये पर कारोबार कर रही है।
For More http://www.ripplesadvisory.com/services.php
हालांकि कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट का दाम 55 डॉलर के पार चला गया है। इसके साथ ही नैचुरल गैस में भी तेजी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 2 फीसदी उछलकर 3570 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 3 फीसदी की जोरदार मजबूती के साथ 240.7 रुपये पर पहुंच गया है।
वहीं बेस मेटल्स में भी आज तेजी है और कॉपर समेत सभी मेटल करीब 0.5-2.5 फीसदी उछल गए हैं। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 402.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि निकेल 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 793.7 रुपये पर पहुंच गया है। लेड 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 155.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ 184.7 रुपये पर पहुंच गया है। एल्युमीनियम 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 117.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
क्रूड मिनी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3474, स्टॉपलॉस - 3426 और लक्ष्य - 3564
निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 755, स्टॉपलॉस - 731 और लक्ष्य - 825
सोया तेल एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 735, स्टॉपलॉस - 728 और लक्ष्य - 745
कॉटन एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 19080, स्टॉपलॉस - 18990 और लक्ष्य - 19300
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.