Agricommodity Tips| Agri Commodity Market TipsFree Stock Tipsgolg & silver tipsStock advisory company indoreStock advisory tipsStock Market Tips
कमोडिटी बाजारः क्रूड, चांदी में क्या करें
अमेरिका में आज नॉन फार्म पेरोल डाटा आने वाला है और इससे पहले सोना पिछले चार महीने के नीचे बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। इस हफ्ते सोने में करीब 5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं चांदी का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 29700 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 41670 रुपये पर कारोबार कर रही है।
ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 0.5 फीसदी फिसल गया है।
फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 3360 रुपये पर आ गया है।
आज के कारोबार में कच्चे तेल का भाव 3390 रुपये तक पहुंचा था। नैचुरल गैस
सपाट होकर 204 रुपये पर नजर आ रहा है।

0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.