Free Stock Tipsintraday calls & tipsintrady tipsmcx tipsRipples_AdvisoryRipplesAdvisoryStock advisory company indoreStock advisory tipsStock Market Tips
कमोडिटी बाजार में आज क्या बनाएं रणनीति
सोने में पिछले 1 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई है। आज हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन है और इस दौरान सोने का दाम करीब 5 फीसदी लुढ़क गया है। फिलहाल सोना पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोने का दाम ग्लोबल मार्केट में 1250 डॉलर के पास आ गया है। इस बीच चांदी भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रही है। दरअसल अमरिका में बेरोजगारों की संख्या में भारी गिरावट आई है। ऐसे में डॉलर दो महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। आज अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डाटा भी जारी होगा। माना ये जा रहा है कि अगर डाटा बेहतर आया तो सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।
इधर कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है और ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के पार है। अमेरिका में भंडार गिरने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालाकि डॉलर में रिकवरी से ऊपरी स्तर से अब थोड़ा दबाव भी दिखने लगा है। वहीं चीन में मांग घटने की आशंका से इस हफ्ते बेस मेटल्स में मंदी छाई रही। कॉपर के लिए पिछले 1.5 महीने में ये सबसे खराब हफ्ता साबित हुआ है। निकेल में इस दौरान करीब 3 फीसदी की गिरावट आई जबकि लेड और जिंक 2 से 2.5 फीसदी गिर गए हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ गई है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3380 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 200 रुपये के करीब आ गया है। वहीं सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 29665 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 41680 रुपये पर दिख रही है।बेस मेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम हल्की बढ़त के साथ 110 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर मामूली गिरावट के साथ 320 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि लेड 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 140 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं निकेल मामूली कमजोरी दिखाते हुए 685 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि जिंक 0.3 फीसदी बढ़कर 155 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।For More Information RipplesAdvisory,Ripples_Advisory,Ripples Market Tips Ripplesadvisory.com and you can call us on :-9827808090.
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एमसीएक्स पर क्रूड पॉम तेल का अक्टूबर वायदा 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 520 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि एनसीडीईएक्स पर सरसों का नवंबर वायदा हल्की कमजोरी के साथ 4590 रुपये के नीचे दिख रहा है।
क्रूड पॉम तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 518 रुपये, स्टॉपलॉस - 514 रुपये, लक्ष्य - 522.5 रुपये.
सरसों एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 4580 रुपये, स्टॉपलॉस - 4520 रुपये, लक्ष्य - 4650 रुपये.
जिंक एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 157.2 रुपये, स्टॉपलॉस - 158.7 रुपये, लक्ष्य - 154 रुपये.
कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 3430 रुपये, स्टॉपलॉस - 3370 रुपये, लक्ष्य - 3455 रुपये.


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.