कमोडिटी बाजार: बेस मेटल्स में उठापटक, क्या करें

चीन में कल जीडीपी आंकड़े जारी होने वाले और इससे पहले बेस मेटल में भारी उठापटक हो रही है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर मजबूत है ऐसे में घरेलू बाजार में भी इसमें बढ़त पर कारोबार हो रहा है। हालांकि चीन से सप्लाई बढ़ने के अनुमान से एल्युमीनियम कमजोर है। वहीं आज अमेरिका में इन्वेंट्री रिपोर्ट से पहले कच्चे तेल में तेजी आई है। साथ ही चांदी का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है इसे ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिला है।

 

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.

 

वहीं एग्री कमोडिटी में भारी उठापटक हो रही है। शुरुआती सुस्ती के बाद सोयाबीन में हल्की रिकवरी आई है ऐसे में खाने के तेल और सरसों भरी मजबूत हो गए हैं। लेकिन मसालों में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। जीरा, हल्दी और धनिया में दबाव है।

      बेस मेटल्स की बात करें तो एल्यूमीनिय 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 110 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि कॉपर 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 315 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं लेड 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 130 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि निकेल 0.3 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 690 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक में 0.4 फीसदी की बढ़त है और ये 155 रुपये के करीब दिख रहा है।   

 

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 29650 रुपये, स्टॉपलॉस - 29480 रुपये, लक्ष्य - 29950 रुपये.

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 42000 रुपये, स्टॉपलॉस - 41700 रुपये, लक्ष्य - 42500 रुपये.

कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 3380 रुपये, स्टॉपलॉस - 3420 रुपये, लक्ष्य - 3320 रुपये.

नैचुरल गैस एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 216 रुपये, स्टॉपलॉस - 213.50 रुपये, लक्ष्य - 220 रुपये.

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 316 रुपये, स्टॉपलॉस - 318.50 रुपये, लक्ष्य - 310 रुपये.

निकेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 695 रुपये, स्टॉपलॉस - 707 रुपये, लक्ष्य - 675 रुपये.

जिंक एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 151 रुपये, स्टॉपलॉस - 149.70 रुपये, लक्ष्य - 153 रुपये.

लेड एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 132 रुपये, स्टॉपलॉस - 130.70 रुपये, लक्ष्य - 134 रुपये.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.