कमोडिटी बाजारः चांदी का दाम 1% उछला, क्या करें


चांदी, सोने से आगे निकल गई है। मजबूत रुपये के बावजूद घरेलू बाजार में चांदी का भाव बढ़ा है जबकि सोना छोटे दायरे में फंस गया है। दरअसल डॉलर में गिरावट से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी तेजी आई है और इसी का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है। चांदी को बेस मेटल्स से भी सपोर्ट मिला है, आज सभी मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093

फिलहाल एमसीएक्स पर चांदी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 42240 रुपये पर कारोबार कर रही है। सोना 0.25 फीसदी बढ़कर 29780 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बेस मेटल्स में जिंक में सबसे ज्यादा तेजी आई है। एमसीएक्स पर जिंक 0.8 फीसदी बढ़कर 153.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 

डॉलर में गिरावट का असर कच्चे तेल पर भी पड़ा है। आज क्रूड की इन्वेंट्री रिपोर्ट पर बाजार की नजर है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी उछलकर 3400 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही नैचुरल गैस भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 218.9 रुपये पर पहुंच गया है।
  1. कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 312, स्टॉपलॉस - 309 और लक्ष्य - 316.
  2. एल्युमिनियम एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 110, स्टॉपलॉस - 108.4 और लक्ष्य - 112.
  3. सरसों एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 4540, स्टॉपलॉस - 4580 और लक्ष्य - 4480.
  4. हल्दी एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 7100, स्टॉपलॉस - 7140 और लक्ष्य - 6980.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.