Agricommodity Tips|Agricommodity Tips| Agri Commodity Market Tipscommodity tipsFree Stock Tipsgolg & silver tipsintrady tipsStock advisory company indoreStock advisory tipsStock Market Tips
कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति
अमेरिका में आज कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़े जारी होंगे और इससे पहले सोने की चाल छोटे दायरे में सिमट गई है। 2 दिन से सोना 1335 डॉलर के आसपास ही कारोबार कर रहा है। दरअसल आज से अमेरिका में ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच बहस शुरू होने वाली है, जिसपर बाजार की नजरें टिकी हुई हैं। ऐसे में चांदी भी कमजोरी के साथ 19.5 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 31190 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 0.4 फीसदी टूटकर 46330 रुपये के निचले स्तरों पर आ गई है।
बेस मेटल्स में आज एलएमई पर निकेल में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है और ये 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर कॉपर भी 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 325 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। लेकिन बाजार की नजर अल्जीरिया में चल रही इंटरनेशनल एनर्जी फोरम की बैठक पर है, जहां कच्चे तेल के प्रोडक्शन को लेकर ओपेक और नॉन ओपेक के बीच कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
हालांकि इस बीच आज जारी होने वाले अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट से पहले कच्चा तेल दबाव में आ गया है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.7 फीसदी फिसलकर 3062 रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं ग्लोबल मार्केट में नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती आई है और डॉलर की कीमत 66.5 रुपये के नीचे आ गई है।Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90.
एनसीडीईएक्स पर जौ (अक्टूबर वायदा) : बेचें -1590 रुपये, स्टॉपलॉस - 1610 रुपये, लक्ष्य - 1560 रुपये.
एनसीडीईएक्स कपास खली (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 1970 रुपये, स्टॉपलॉस - 1930 रुपये, लक्ष्य - 2020 रुपये .
सोना : बेचें - 31350 रुपये, स्टॉपलॉस - 31480 रुपये, लक्ष्य - 31100 रुपये.
कॉपर : खरीदें - 324 रुपये, स्टॉपलॉस - 318 रुपये, लक्ष्य - 334 रुपये.
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.