क्रूड में लगातार 6वें दिन तेजी, सोने में नरमी

क्रूड में लगातार 6वें दिन तेजी जारी है। कल के कारोबार में ब्रेंट 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच कर 51 डॉलर के करीब बंद हुआ। वहीं नायमैक्स पर भी डब्ल्यूटीआई क्रूड 48 डॉलर के पार पहुंच गया है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 50.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है, जबकि नायमैक्स क्रूड 48.25 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

डॉलर में कमजोरी की वजह से सोने में तेजी आई थी, लेकिन अब ऊपरी स्तरों पर दबाव दिख रहा है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोने का भाव करीब 0.5 फीसदी गिरकर 1352 डॉलर पर आ गया है। वहीं कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 19.6 डॉलर पर आ गई है।

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाये ...ripplesadvisory.com/precious-matel-(gold+silver)-.php

स्मृति कमडोटीज की आज के लिए निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 3240, स्टॉपलॉस - 3200 और लक्ष्य - 3320
सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 31400, स्टॉपलॉस - 31280 और लक्ष्य - 31550


You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.