चना वायदा में आज से कारोबार शुरू - रिपल्स एडवाइजरी

चना वायदा में आज से कारोबार शुरू हो गया है। सितंबर वायदा की शुरुआत 5300 रुपये पर हुई और पहले 10 मिनट में ही करीब 15 करोड़ रुपये के सौदे हुए। एक्सचेंज का दावा है कि ये एनसीडीईएक्स का तीसर मोस्ट एक्टिव कॉन्ट्रैक्ट है। कारोबार शुरु होने के बाद करीब 90 रुपये की तेजी आ चुकी है। फिलहाल 5400 रुपये के पास कारोबार हो रहा है। पिछले साल बेतहाशा तेजी के बाद सरकार ने चना वायदा पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब तमाम दालो की कीमतें एमएसपी के नीचे आने पर दोबारा इसे शुरू किया है।

रिपल्स एडवाइजरी>>इंडियन शेयर मार्किट ट्रेडिंग टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें>> https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.