कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव - रिपल्स एडवाइजरी

कल की रिकवरी के बाद सोना फिर से दबाव में आ गया है ग्लोबल मार्केट में सोना 1215 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। कल सोने का भाव 1220 डॉलर के पार चला गया था। इस बीच चांदी में भी गिरावट आई है और ये 15.5 डॉलर के पास कारोबार कर रही है। दरअसल डॉलर में उतार-चढ़ाव से सोने और चांदी की कीमतों पर बड़ा असर पड़ रहा है। 

इस बीच कल की रिकवरी के बाद कच्चा तेल भी आज दबाव में है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने इस साल कच्चे तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद जताई है। लेकिन गोल्डमैन सैक्स की दलील है कि ओवर सप्लाई की वजह से क्रूड की कीमतों पर दबाव लगातार बना रहेगा।

इस बीच स्टॉक में कमी से एल्युमीनियम का दाम कल करीब 3 फीसदी उछल गया था। दरअसल लंदन मेटल एक्सचेंज के गोदामों में एल्युमिनियम का भंडार पिछले 9 साल के निचले स्तर पर आ गया है। एग्री कमोडिटी के लिए संकेतों की बात करें तो कल से मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश शुरू हो गई है और आज से महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भी जोरदार बारिश होने की संभावना है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 27785 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.6 फीसदी तक गिरकर 36370 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 2965 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 191.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 381.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.3 फीसदी बढ़कर 593.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम सपाट होकर 123.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि लेड 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 146.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक भी 0.2 फीसदी गिरकर 179.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सोया तेल का अगस्त वायदा 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 638.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर कॉटन 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 19910 रुपये पर आ गया है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 383, स्टॉपलॉस - 386 और लक्ष्य - 377

कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 2924, स्टॉपलॉस - 2899 और लक्ष्य - 3050

सोया तेल एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 638-640, स्टॉपलॉस - 646 और लक्ष्य - 630

कॉटन एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 20020, स्टॉपलॉस - 20220 और लक्ष्य - 19570

रिपल्स एडवाइजरी >> फ्री ट्रायल और ट्रेडिंग टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें >> https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.