कमोडिटी मार्केट: जीरा 20000 के पार, क्या करें - रिपल्स एडवाइजरी

वायदा में जीरे का दाम 20 हजार रुपये के पार चला गया है। इस पूरे हफ्ते इसमें करीब एकतरफा तेजी जारी है। उधर कल से मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश शुरु हो गई है और आज से महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भी जोरदार बारिश होने की संभावना है। ऐसे में सोयाबीन में गिरावट बढ़ गई है। कपास खली और ग्वार में भी बिकवाली हावी है। इस बीच चना वायदा में आज से कारोबार शुरू हो गया है। सितंबर वायदा की शुरुआत 5300 रुपये पर हुई और पहले 10 मिनट में ही करीब 15 करोड़ रुपये के सौदे हुए। एक्सचेंज का दावा है कि ये एनसीडीईएक्स का तीसर मोस्ट एक्टिव कॉन्ट्रैक्ट है। कारोबार शुरु होने के बाद करीब 90 रुपये की तेजी आ चुकी है। फिलहाल 5400 रुपये के पास कारोबार हो रहा है। पिछले साल बेतहाशा तेजी के बाद सरकार ने चना वायदा पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब तमाम दालो की कीमतें एमएसपी के नीचे आने पर दोबारा इसे शुरू किया है।

एनसीडीईएक्स पर जीरा का अगस्त वायदा 19835 के आसपास दिख रहा है। जबकि सरसों का अगस्त वायदा 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 3656 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं सोयाबीन का अगस्त वायदा 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2970 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

नॉन एग्री कमोडिटी में सोने की चाल आज सुस्त पड़ गई है। वहीं चांदी में सोने से भी ज्यादा गिरावट आई है। कल की रिकवरी के बाद कच्चा तेल भी आज दबाव में है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट और नायमैक्स क्रूड हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने इस साल कच्चे तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद जताई है। लेकिन गोल्डमैन सैक्स की दलील है कि ओवर सप्लाई की वजह से क्रूड की कीमतों पर दबाव लगातार बना रहेगा।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 2975 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 190 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.07 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 27820 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं चांदी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 36450 रुपये के आसपास दिख रहा है।

बेस मेटल में उठापटक जारी है। स्टॉक में कमी से एल्युमीनियम का दाम कल करीब 3 फीसदी उछल गया था। दरअसल लंदन मेटल एक्सचेंज के गोदामों में एल्युमिनियम का भंडार पिछले 9 साल के निचले स्तर पर आ गया है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 380 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एल्यूमीनियम 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 125 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा): बेचें - 28850, स्टॉपलॉस - 27950, लक्ष्य - 27650

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 36600, स्टॉपलॉस - 36800, लक्ष्य - 36200

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 2940, स्टॉपलॉस - 2890, लक्ष्य - 3010

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा): खरीदें - 380.50, स्टॉपलॉस - 378, लक्ष्य - 384

एल्यूमीनियम एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 123, स्टॉपलॉस - 122, लक्ष्य - 125

रिफाइंड सोया एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा): बेचें - 639, स्टॉपलॉस - 642, लक्ष्य - 635

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा): बेचें - 2980, स्टॉपलॉस - 3030, लक्ष्य - 2900

सरसों एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा): खरीदें - 3635, स्टॉपलॉस - 3600, लक्ष्य - 3700

जीरा एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा): खरीदें - 19700, स्टॉपलॉस - 19600, लक्ष्य - 20000

रिपल्स एडवाइजरी>>फ्री ट्रायल और शेयर मार्किट ट्रेडिंग टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करे>> https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.