Stock Tips- शेयरों में आज जरूर रहेगी हलचल


शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

सस्ता हुआ क्रूड
कच्चा तेल 6 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। तेल की कीमतें 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई हैं। शेयर बाजार की चिंताओं से क्रूड टूट गया है। ओएमसी, एविएशन, पेंट शेयरों पर इसका असर संभव है।

मैक्स इंडिया
मैक्स इंडिया अपना हॉस्पिटल कारोबार रेडिएंट लाइफ केयर को बेचेगी।

एचयूएल को झटका
एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी ने एचयूएल को मुनाफाखोरी का दोषी पाया है। अथॉरिटी ने एचयूएल पर 535 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसको उपभोक्ता कल्याण कोष में 383 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है। एचयूएल ने कहा है कि वो सभी विकल्पों पर विचार करेगी।

वेदांता
वेदांता झारखंड में नया स्टील प्लांट लगाएगी। नए प्लांट पर 4 अरब डॉलर तक का निवेश किया जाएगा।

जे के सीमेंट
जे के सीमेंट को क्यूआईपी इश्यू के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है। क्यूआईपी का फ्लोर प्राइस 732.42 रुपए प्रति शेयर होगा।

वी-मार्ट रिटेल
कंपनी ने उत्तर प्रदेश में नया फैशन स्टोर खोला है। वी-मार्ट के उत्तर प्रदेश में अब 63 स्टोर हो गए हैं।

रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस  - 

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.