Indian Share Market tips- आयशर मोटर्स के वैल्यूएशन प्रीमियम में गिरावट, EPS एस्टिमेट भी घटा
रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का भारतीय सड़कों पर हमेशा ही अलग जलवा रहा है। यह मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के शेयर का भी पिछले एक दशक में ऑटोमोटिव सेगमेंट में दबदबा रहा है। इसने मास मार्केट के लिए बाइक बनाने वाली कंपनियों बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों को शेयरधारकों को रिटर्न देने के मामले में पीछे छोड़ रखा है।
परंपरागत वैल्यूएशन प्रीमियम के आधार पर मापी जाने वाली यह बढ़त हालांकि तेजी से घट रही है और यह लॉन्ग टर्म एवरेज से भी नीचे आ गई है। ब्लूमबर्ग के जुटाए गए डेटा के मुताबिक, मास मार्केट के लिए बाइक बनाने वाली कंपनियों के मुकाबले आयशर का वैल्यूएशन प्रीमियम 35.7 प्रतिशत पर है, जबकि पांच साल का एवरेज 75 प्रतिशत है। पिछले तीन वर्षों में वैल्यूएशन प्रीमियम लगातार घट रहा है। यह आयशर के प्रॉफिट अनुमान में नरमी की तर्ज पर ही कम हो रहा है। आयशर का शेयर अगले 12 महीनों के मुनाफे के आधार पर 23.4 गुने पर ट्रेड कर रहा है जबकि मास मार्केट के लिए बाइक बनाने वाली कंपनियों के शेयरों का ऐवरेज पीई 17.23 है।
आयशर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9.2 अरब डॉलर है। यह हार्ली डेविडसन से 33 प्रतिशत ज्यादा है।
अप्रैल से नवंबर के बीच रॉयल एनफील्ड का वॉल्यूम 9 प्रतिशत बढ़ा। इसी दौरान कंपनी को केरल में बाढ़ की स्थिति और अपने कारखानों में इंडस्ट्रियल एक्शन का सामना करना पड़ा था। रॉयल एनफील्ड के टोटल वॉल्यूम्स में केरल का योगदान करीब 11 प्रतिशत रहता है। हड़ताल के कारण कंपनी करीब 28000 यूनिट्स के प्रॉडक्शन से हाथ धो बैठी थी। बाद में कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2019 के लिए अपना प्रॉडक्शन गाइडेंस घटाकर 925000 यूनिट्स कर दिया था, जो पहले 950000 का था।
बदले हुए गाइडेंस से पता चलता है कि आयशर को दूसरी छमाही में वॉल्यूम ग्रोथ साल दर साल आधार पर 13 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जबकि कंसेंसस एस्टिमेट 9-10 प्रतिशत ग्रोथ का है। अब तक आयशर के लिए फाइनेंशियल ईयर 2019 का ईपीएस एस्टिमेट अप्रैल 2018 से 7 प्रतिशत कम किया जा चुका है, जबकि मास मार्केट के लिए बाइक बनाने वाली कंपनियों के मामले में मोटे तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस -


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.