कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

सऊदी अरब के सप्लाई में कटौती के कारण कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड फिर 71 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है। क्रूड में अक्टूबर से करीब 20 फीसदी की गिरावट हो चुकी है जिसके मद्देनजर सऊदी अरब ने दिसंबर में सप्लाई में 5 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती का एलान किया है जो कुल ग्लोबल सप्लाई का 0.5 फीसदी है। हालांकि, अमेरिका में उत्पादन बढ़ने की संभावना से कच्चे तेल को ऊपरी स्तर पर थोड़ी रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका में पिछले हफ्ते 12 रिग बढ़े हैं जिससे उत्पादन बढ़ने के संकेत हैं।


डॉलर इंडेक्स 16 महीने के ऊंचाई पर है लेकिन सोने और चांदी में छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। बाजार की नजर इस हफ्ते अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर रहेगी क्योंकि फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में दरें बढ़ाने के संकेत दिए थे। डॉलर इंडेक्स में तेजी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेस मेटल्स में कमजोरी है। शंघाई में निकेल 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। वहीं कॉपर के दाम में भी करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 4300, स्टॉपलॉस - 4255 और लक्ष्य - 4400

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 36700, स्टॉपलॉस - 36200 और लक्ष्य - 38600

सरसों एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 4150, स्टॉपलॉस - 4200 और लक्ष्य - 4080

गेहूं एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 2060, स्टॉपलॉस - 2030 और लक्ष्य - 2100

रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस  - 

You May Also Like

0 comments