अक्टूबर में बजाज ऑटो 32% और टीवीएस मोटर 26% की बिक्री बढ़ी
अक्टूबर में बजाज ऑटो की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर अक्टूबर में बजाज ऑटो की बिक्री 32 फीसदी बढ़ी है। इस साल अक्टूबर में बजाज ऑटो ने कुल 5.06 लाख वाहन बेचे हैं। पिछले साल अक्टूबर में बजाज ऑटो ने 3.82 लाख वाहन बेचे थे।
बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सालाना आधार पर अक्टूबर में बजाज ऑटो का एक्सपोर्ट 1.35 लाख यूनिट से 38 फीसदी बढ़कर 1.86 लाख यूनिट रहा है। सालाना आधार पर अक्टूबर में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 2.47 लाख यूनिट से 29 फीसदी बढ़कर 3.2 लाख यूनिट रही है।
सालाना आधार पर अक्टूबर में बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री 3.25 लाख यूनिट से 33 फीसदी बढ़कर 4.32 लाख यूनिट रही है। सालाना आधार पर अक्टूबर में बजाज ऑटो की 3-व्हीलर वाहनों की बिक्री 56,686 यूनिट से 30 फीसदी बढ़कर 73,714 यूनिट रही है।
टीवीएस मोटर
टीवीएस मोटर की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर अक्टूबर में टीवीएस मोटर की बिक्री में 26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इस साल अक्टूबर में टीवीएस मोटर ने कुल 3.98 लाख गाड़ियां बेची हैं। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में टीवीएस मोटर ने कुल 3.17 लाख गाड़ियां बेची थी।
सालाना आधार पर अक्टूबर में टीवीएस मोटर की 2-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री 3.08 लाख यूनिट से 25 फीसदी बढ़कर 3.84 लाख यूनिट रही है। सालाना आधार पर अक्टूबर में टीवीएस मोटर की 3-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री 9,047 यूनिट से 56 फीसदी बढ़कर 14,120 यूनिट रही है। सालाना आधार पर अक्टूबर में टीवीएस मोटर का एक्सपोर्ट 45,437 यूनिट से 27 फीसदी बढ़कर 57,926 यूनिट रहा है।
रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए रिपल्स www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस -



0 comments