Indian Stock Market Tips-JioPhone 2 की दूसरी फ्लैश सेल आज, बुक करने से लेकर डिलीवर तक यहां मिलेगी हर डिटेल

रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन JioPhone 2 की दूसरी फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे आयेजित की जाएगी। इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है। JioPhone 2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस दौरान कुछ ही मिनटों में यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। अगर आप भी पिछली सेल के दौरान JioPhone 2 नहीं खरीद पाए थे तो आज आपके पास दूसरा मौका है। फोन को जल्दी बुक करने के लिए यूजर्स को सेल से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com या MyJio App पर जाना होगा। इस पोस्ट में हम आपको JioPhone 2 को बुक करने का तरीका बता रहे हैं।


JioPhone 2 को कैसे करें बुक?
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com या MyJio App पर जाएं।
अपना जियो अकाउंट लॉगइन करें। इसके लिए आपको अपना जियो नंबर एंटर करना होगा।

इसके बाद JioPhone 2 के बैनर पर क्लिक करें।
अपना पिनकोड एंटर करें। अब Proceed to checkout पर टैप करें।
अब यहां आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि एंटर करना होगा।

पेमेंट मोड सेलेक्ट करें। यह फोन कैश ऑन डिलीवरी पर नहीं दिया जाएगा। इसके बाद आपको 2,999 रुपये का पेमेंट करना होगा।

पेमेंट हो जाने के बाद जियो की तरफ से आपके पास एक ऑर्डर कंफर्मेशन नोटिफिकेशन आ जाएगी।

कब होगी JioPhone 2 की डिलीवरी?
जियो ने अभी तक JioPhone 2 की डिलीवरी टाइमलाइन पर कुछ नहीं कहा है। हालांकि, जियो की वेबसाइट पर FAQ सेक्शन में कंपनी ने कहा है कि JioPhone 2 को 5 से 7 बिजनेस डेज में डिलीवर कर दिया जाएगा।

JioPhone 2 के फीचर्स:
इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजिए फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम फोन है जिसमें पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है। यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है।

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे - Indian Stock Market Tips शेयर बाजार से जुड़ी अपडेट के लिए विजिट करे - Stock Market Tips

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.