रिपल्स एडवाइजरी | क्रूड में उबाल, सोने में गिरावट
सप्लाई में कमी से कच्चे तेल में उबाल देखने को मिला है। लीबिया और कनाडा से क्रूड सप्लाई में कमी देखने को मिली है, जबकि यूएस क्रूड इंवेंटरी में 99 लाख बैरल की कमी आई है। फिलहाल नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.6 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 77.6 डॉलर पर पहुंच गया है।
सोने में नरमी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1,254.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी टूटकर 16.2 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही है।
एसएमसी कॉमट्रेड
चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 39600, स्टॉपलॉस - 39750 और लक्ष्य - 39200
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 205, स्टॉपलॉस - 203 और लक्ष्य - 209
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.