टॉप-7 कंपनियों की मार्केट कैप 32,298 करोड़ घटी, TCS को सबसे ज्यादा नुकसान
पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप 10 में से 7 कंपनियों की मार्केट कैप में 32,297.97 करोड़ रुपए की गिरावट हुई।
शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे ripples advisory
पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप 10 में से 7 कंपनियों की मार्केट कैप में 32,297.97 करोड़ रुपए की गिरावट हुई। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुई। शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में एचडीएफसी बैंक, आईटी और एचडीएफसी को छोड़ बाकी सात कंपनियों के वैल्युएशन में गिरावट देखने को मिली।
TCS को सबसे ज्यादा नुकसान
- देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट कैप सबसे ज्यादा 11,351.73 करोड़ रुपए घटकर 6,93,661.25 करोड़ रुपए हो गई। देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट वैल्युएशन 7,426.03 करोड़ रुपए गिरकर 2,72,240.52 करोड़ रुपए, जबकि कोटक महिंद्रा बैक की एम कैप 3,850.21 करोड़ रुपए फिसलकर 2,51,645.61 करोड़ रुपए हो गई।
- एसबीआई की मार्केट कैप 3,837.58 करोड़ रुपए गिरकर 2,43,864.35 करोड़ रुपए और एचयूएल की एम कैप 2,953.29 करोड़ रुपए फिसलकर 3,47,975.71 करोड़ रुपए हो गई।
- ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी का वैल्युएशन 1,897.06 करोड़ रुपए घटकर 2,68,540.11 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 982.07 करोड़ रुपए लुढ़ककर 6,41,381 करोड़ रुपए हो गई।
HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा
हालांकि, इस दौरान HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। HDFC की मार्केट कैप 13,302.86 बढ़कर 5,41,954.92 करोड़ रुपए और HDFC की एम कैप 11,898.58 करोड़ रुपए चढ़कर 3,19,654.55 करोड़ रुपए हो गई। वहीं एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का मार्केट वैल्युएशन 793.28 करोड़ रुपए बढ़कर 3,23,596.88 करोड़ रुपए रहा।
टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में TCS पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: RIL, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैक और एसबीआई का स्थान रहा।
सेंसेक्स 67.46 प्वाइंट्स बढ़ा
बीते हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स 67.46 प्वाइंट्स यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 35.689.60 के स्तर पर बंद हुआ।
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.