Commodity today Best News By Ripples Advisory Company
देश में चीनी उत्पादन 42% बढ़ा
देश में इस साल चीनी का उत्पादन 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। भारतीय चीनी मिल संघ की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर से फरवरी तक देश में 2 करोड़ 30 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जो पिछले साल से करीब 42 फीसदी ज्यादा है। गन्ने में चीनी की रिकवरी ज्यादा होने से उत्पादन बढ़ा है। ऐसे में चीनी की कीमतों पर फिर से दबाव बढ़ गया है।
दिल्ली में आज चीनी का दाम करीब 80 रुपये लुढ़क गया है। हाजिर में चीनी 3390 रुपये से 3550 रुपये क्विंटल बिक रही है। जबकि मिलें 3230 रुपये से 3350 रुपये क्विंटल के भाव चीनी बेच रही हैं। चीनी के इन आंकड़ों के बाद इस्मा जल्द ही उत्पादन पर अपना अनुमान बढ़ा सकता है।
बेस्ट शेयर मार्किट न्यूज़ बय >>> Ripples Advisory
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.